Ladli Behna Yojana

मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना Chief Minister Ladli Behna Yojana 2025

 

Ladli Behna Yojana / chief minister ladli behna yojana

Ladli Behna Yojana:-  “लाडली बहना” महिलाओ की सहायता के लिए प्रदेश की सरकार द्वारा बनाई गय एक योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की पिछड़ा वर्ग और कम आय के परिवार की महिलाओ को आगे लाना एवं उनकी मदद करनी और महिलाओ की आर्थिक शक्ति को बढावा देना है। मध्यप्रदेश के उन दिनों के मुक्यमंत्री श्रीमान शिवराजसिंह चौहान ने इस योजना की सुरुआत 28 जनवरी 2023 को की थी। योजना के दौरान प्रदेश की सरकार की और से महिलाओ को हर महीने 1000 रूपये दिए जाते थे, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रक्षाबंधन के सुभ अवसर पर इस राशी में 250 रूपए और बढ़ा दिए। अब इस योजना से महिलाओ को हर महिना 1250 रूपए मिलते है। आकड़ो के मुताबिक इस योजना से लगभग 4 लाख 80 हजार महिलाए लाभ उठा रही है।

राज्य मध्यप्रदेश 
योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना
पात्रता मध्यप्रदेश निवासी  महिला
आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष
मिलने वाली राशी 1250 प्रतिमाह
ऑफिसियल site  cmladlibahna.mp.gov.in
 

✷ लाडली बहना योजना के फायदे

लाडली बहना योजना के चलते हुए कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की राशि उसके बैंक अकाउंट में दी जाती है एवं कोई महिला 60 वर्ष से कम आयु की हो और वह किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़ी हो और उसे प्रति माह 1250 रुपए से कम राशि प्राप्त कर रही हैं तो उस महिला को भी इस योजना के अंतर्गत 1250 रुपए तक की राशि उसके बैंक के खाते में दी जाएगी।और इस योजना के अंतर्गत शैक्षिक सहायता भी सामिल है जिसमे पुस्तके, एजुकेशनल फीस, एवं सेक्षिक वस्तुओ और इनके सम्बन्धित खर्चे को भरने के लिए मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा दी गई राशी का उपयोग किया जा सकता है।

लाडली बहना योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है?

मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा बनाई गई लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देशय यह है कि आर्थिक रूप से कामजोर और पिछड़े वर्ग की महिलाओं की मदद करना है इस योजना के लिए वह महिलाएं शामिल हैं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो। और उसके परिवार की वार्षिक आई 2.5 लाख रुपए से भी कम हो और उनके परिवार में कोई भी कर दाता नहीं हो और परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए और परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए सरकार के इस नियमों से पता चलता है कि लाभ उन महिलाओं को ही मिले जिनको असल में जरूरत हो । हाल ही में इस योजना में अपडेट लाया गया है जिसमें अब 21 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं को और अविवाहित महिलाओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है इसका उद्देश्य यह है कि जिन महिलाओं के पास सुरक्षा के कोई अन्य साधन नहीं है उनको सहायता प्रदान करना है । इस योजना में अविवाहित महिलाओं को भी शामिल करना प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मजबूत बनाने की दृष्टी में एक बहुत बड़ा कदम है।

लाडली बहना योजना के लिए पात्रता

  • यह योजना केवल महिलाओ के लिए है.
  • इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदक महिलाओं को मध्य प्रदेश निवासी होना अनिवार्य है.
  • महिला विवाहित तथा अविवाहित भी हो सकती हैं एवं विधवा और छुटा -छेड़ा भी हो सकती है.
  • आवेदक महिला की उम्र 21 वर्ष से ऊपर और 60 वर्ष से कम होनी चाइए.

✶ आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खता डिटेल 
  • समग्र आईडी 

 

Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana

कौन नहीं है इस योजना के लिए पात्र?

  • महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा हो
  • 5 एकड़ से ज्यादा जमीन हो
  • परिवार में कोई सरकारी नोकरी से जुड़ा हुवा हो
  • परिवार में कोई कर दाता हो 

Ladli Behna Yojana online Apply/आवेदन की प्रक्रिया

  1. एमपी की “लाडली बहना योजना “ से जुड़ने वाली महिला को सबसे पहले आवेदन करना होगा, दिए गए बिन्दुओ को ध्यान से पढ़े 
  2. लाडली बहना योजना से जुड़ने के लिए आप आपने गाव में ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / केम्प स्थल से योजना का फॉर्म लेवे 
  3. उसके बाद फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढे एवं दी गई जानकारी को पूरा करे 
  4. जरुरी दस्तावेज को फॉर्म के साथ जोड़ दे
  5. उसके बाद फॉर्म को रीचेक करके ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / केम्प स्थल में वापस जमा करवा देवे 
  6. उसके बाद ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / केम्प स्थल पर आवेदन फॉर्म की “लाडली बहना एप/पोर्टल” में प्रवेश की जाएगी और वहा आवेदक महिला का फोटो भी लिया जाएगा 
  7. आवेदन फॉर्म को कार्यालय स्थल में जमा करने के बाद ऑनलाइन प्राप्त हुवे आवेदन क्रमांक को दर्ज करके आवेदक महिला को दे दिया जाएगा
  8. सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आवेदिका (महिला) का नाम “लाडली बहना” योजना के अंतिम सूचि में जोड़ दिया जाएगा

आवेदन की स्थिति देखें/ ladli behna yojana status

  • यदि आपको इस योजना के लिए आवेदन जमा कर दिया है और आपके आवेदन की स्थिति देखनी है तो आप लाडली बहना योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे और तिन लाईन पर क्लिक करे और मौजूद विकल्प आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के ऊपर क्लिक करें

  • उसके बाद आप एक नए पेज पर जाओगे वहां पर आपको आवेदन क्रमांक और कैप्चा कोड को दर्ज करना है फिर नीचे ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक करना है और अपने रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगी उसे दर्ज करनी है, फिर नीचे विकल्प खोजे के ऊपर क्लिक कर दे उसके बाद आपके आवेदन की स्थिति खुल जाएगी ।

ladli behna yojana list

  • लाडली बहना योजना की लिस्ट / अंतिम सूचि देकने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे cmladlibahna.mp.gov.in
  • उसके बाद तिन लाईन पर क्लिक करे और  दिए गए विकल्प ‘अंतिम सूचि’ पर क्लिक करे, आपके सामने “अंतिम सूचि” का पृष्ठ खुलेगा
  • यहा पर आपको योजना से जुड़े हुवे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने और केप्चा दर्ज करना है, उसके बाद OTP डालकर “आगे बढ़े” बटन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आप अपना नाम दो प्रकार से देक सकते हो
  • क्षेत्रवाद और व्यक्ति विशेष वार
  • यदी आप पुरे क्षेत्र की लिस्ट देखने में रूचि रकते हो तो, आप दिए गये विकल्प ‘ क्षेत्र वार ‘ पर क्लिक करे, उसके बाद आप अपना जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत/जोन और ग्राम वार्ड को चुने 
  • बाद में निचे दिए गये बटन ‘अंतिम सूचि देके ‘ पर क्लिक करे 
  • उसके बाद आपके सामने ” लाडली बहना योजना List ” आ जायेगी, जिसमे आप अपना नाम खोज सकते है 
  • दी गई लिस्ट में जिस भी आवेदिका का नाम होगा , वो सरकार द्वारा अगले महीने ‘ लाडली बहना योजन ‘ की अगली क़िस्त प्राप्त कर सकती है 

“लाड़ली बहना योजना लिस्ट व्यक्ति विशेष वार कैसे देखें?”

  • यदि आप व्यक्ति विशेष वार से लाडली बहना योजना की लिस्ट देखना चाहते हो तो व्यक्ति विशेष वार विकल्प पर क्लिक करे 
  • उसके बाद आवेदक महिला अपने समग्र आईडी क्रमांक को दर्ज करे, उसके बाद निचे विकल्प ” सूचि देके “ पर क्लिक करे 
  • उसके बाद आवेदिका का पूरा विवरण आपके सामने खुल कर आ जाएगा 
  • इसी प्रकार बताये गये तरीके से आप लाडली बहना योजना लिस्ट तथा अपना नाम देक सकते और स्क्रीनशॉट लेके अपने डिवाइस में सेव कर सकते है